गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद। डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित हो रही डिस्ट्रिक्ट टेनिस चैंपियनशिप में गुरुवार को अंडर-10 बालक वर्ग में माधव शर्मा विजेता बने। वहीं इसी वर्ग में बालिकाओं में रितिशा विजेता बनी। जिला टेनिस एसोसिएशन आठ से 10 अक्तूबर तक जिला स्तरीय टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार को विभिन्न वर्गों के निर्णायक मुकाबले खेले गए। अंडर-10 वर्ग में बालक वर्ग में माधव शर्मा ने विहान को हरा पहला स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में रितिशा सोलंकी विजेता बनी। अंडर 12 में बालक वर्ग में प्रयांश त्यागी ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में समृद्धि विजेता बनी। अंडर- 16 में देवांश ने आर्यन को हराया। सचिव ने बताया कि शुक्रवार को अंडर 18 वर्ग और सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इसक...