गोरखपुर, दिसम्बर 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नेपाल के काठमांडू में 3 से 5 दिसंबर तक आयोजित टीआईए इंटरनेशनल इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में गोरखपुर की नन्ही शतरंज खिलाड़ी दीपांजलि श्रीवास्तव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-10 आयु वर्ग का खिताब अपने नाम किया। सात चक्रों की प्रतियोगिता में दीपांजलि ने अपराजित रहते हुए सभी मैच जीतकर सात अंक हासिल किए और चैम्पियन बनीं। गोरखपुर जिला शतरंज संघ के सचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि दीपांजलि ने अपने विजय अभियान में नेपाल की हृषिका खनाल, यश्ववि महाराजन, अधिरा पौडेल, समरिना श्रेष्ठ, अगर्ता आचार्य, संगीता दास और ग्लोस्सी श्रेष्ठ को पराजित किया। लगातार सात जीत के साथ उन्होंने प्रतियोगिता में अपराजित चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। दीपांजलि की इस उपलब्धि पर उनकी माता आकांक्षा श्रीवास्तव, पिता अमित श्...