मोतिहारी, फरवरी 13 -- मोतिहारी,निप्र। स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम छतौनी मोतिहारी में सरदार अमृत सिंह (विक्की) मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग मैच में, पहला मैच अंडर- 17 में रॉयल किंग अगरवा ने ग्लोबल फुटबॉल क्लब टोनवा को 4-0 से पराजित कर मैच जीत लिया। खेल के 4 व 27 वें मिनट पर अगरवा के जर्सी नंबर 8 शम्मी आलम ने गोल कर स्कोर 2-0 की बढ़त ली। फिर खेल के 30 वें मिनट पर मो सकील जर्सी नंबर 11 ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया, मध्यांतर के बाद 35 वें मिनट पर जर्सी नं 8 शम्मी आलम ने गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया, जो अंत तक कायम रहा। खेल के 20 वें मिनट पर ग्लोबल फुटबॉल क्लब टोनवा के जर्सी नं 2 आकाश कुमार, और 25 वें मिनट पर जर्सी नं 3 रवि किशन , 30 वें मिनट पर अगरवा के जर्सी नं 00 शहादत को गलत खेलने के कारण रेफरी विशाल कुमार ने पीला कार्ड...