रामगढ़, जुलाई 13 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 3 फुटबॉल टूर्नामेंट राधा गोविंद विवि व छावनी परिषद फुटबॉल ग्राउंड में लगातार तीसरे दिन भी जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। शनिवार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य निशिकांत,अग्रसेन डीएवी भरेच नगर और डॉ अनिल कुमार आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ के उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि राधा गोविंद विवि के कुलाधिपति बीएन साह ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। कहा कि व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल अतिआवश्यक है। अंडर- 14 ग्रुप से पहला मैच शारदा ग्लोबल स्कूल रांची और डॉ डी वाई पाटिल पटना के बीच खेला गया। जिसमें शारदा ग्लोबल स्कूल रांची ने 3-0 गोल से जीत हासिल किया। दूसरे मैच तिरिनिया पब्लिक स्कूल पटना ने 1-0 गोल से जीत हासिल किया। तीसरे म...