मोतिहारी, फरवरी 12 -- मोतिहारी,निप्र। स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम छतौनी मोतिहारी में सरदार अमृत सिंह (विक्की) मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग मैच में,आज दो मैच खेले गये। पहला मैच अंडर- 14 में इलेवन स्टार लखौरा ने आर.डी.पी.एस. को 5-0 से पराजित कर मैच जीत लिया। खेल के 5 वें मिनट पर लखौरा के जर्सी नंबर 2 मुनिफ कुमार ने गोल कर स्कोर 1-0 की बढ़त ली। फिर खेल के 28, 36, 40 व 46 वें मिनट पर लखौरा के सुमन कुमार जर्सी नंबर 15 ने चार गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया। जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट-22 इलेवन स्टार लखौरा के जर्सी नंबर 15 सुमन कुमार को प्रो. जगदीश विद्रोही ने दिया। वहीं, दूसरा मैच सीनियर डिवीजन में स्पोर्ट्स क्लब चिरैया ने सिंह एथलेटिक्स क्लब फुलवार को 5-0 से पराजित कर मैच जीत लिया। मध्यांतर के पहले खेल के 26 वें मिनट पर स्पोर्...