बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- नरौरा, संवाददाता। नरौरा में चल रही अखिल भारतीय अंतर परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंडर-14 बॉयज वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नरौरा, रावतभाटा- 2 और कैगा टीम ने प्रतिदिनती टीमों को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। सोमवार को अखिल भारतीय अंतर परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय की अंडर- 14/19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मैच संपन्न हुए। सभी वर्गों में सेमीफाइनल में स्थान बनाने को खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश के 26 परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालयों की टीम हिस्सा ले रही हैं। अंडर 14 बॉयज वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हुए मैच में रावतभाटा - 2 ने मुंबई - 5 को, कैगा ने मैसूर को, कलपक्कम - 2 ने रावतभाटा - 4 और नरौरा ने इंदौर ...