उरई, नवम्बर 27 -- उरई। डीसीए जालौन द्वारा आयोजित स्वर्गीय यशोदानंदन सिरौठिया अंडर 19 स्टेट लीग टूर्नामेंट पुलिस लाइन ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन के पहले मैच में डीसीए जौनपुर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी के दम पर डीएसए उन्नाव को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्नाव की टीम 19.1 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट हो गई। उन्नाव की ओर से आदित्य गुप्ता ने 48 गेंदों में 9 चौके व 2 छक्कों की मदद से 72 रनों की धाकड़ पारी खेली। अमित कुमार ने 21 रन का योगदान दिया। जौनपुर की ओर से शिवम यादव ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट, जबकि आनंद सिंह ने 3 विकेट और दिव्यांश सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जौनपुर ने शानदार शुरुआत की। ओपनर अभय ने मात्र 19 गेंदों में 40 रन (6 चौके, 2 छक्के) की तूफानी पारी खेलकर टी...