बहराइच, जून 29 -- नानपारा, संवाददाता। रेलवे की ओर से बनाए गए अंडर पास में भीषण जलभराव हो रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी परेशानी हो रही है। रविवार को अंडर पास में बारिश का पानी भर गया। जिसमें एक ट्रैक्टर फंस गया। कस्बेवासियों ने प्रदर्शन कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। बहराइच-नानपारा वाया रुपईडीहा रेलवे लाइन का आमान परिवर्तन कार्य चल रहा है। इस पर रेलवे की ओर से अंडर पास बनाए जा रहे हैं। जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। बनाए गए अंडर पास परेशानी का सबब बनकर सामने आए हैं। रविवार को लगभग डेढ़ घंटे हुई मूसलाधार बारिश से नानपारा के नील कोठी के पास बने अंडर पास में कमर तक पानी भर गया है। उसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गई है। इससे नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया और जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...