शाहजहांपुर, मई 8 -- ददरौल, संवाददाता। अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर चौढ़ेरा गांव के ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। लखनऊ पलिया मार्ग का काम इन दोनों प्रगति पर है। यह मार्ग भावलखेड़ा ब्लाक के चौढ़ेरा गांव के पीछे से होते हुए नेशनल हाईवे निकाला गया है, जिसमें कई ग्रामीणों की जमीन भी नेशनल हाईवे की भेंट चढ़ गई। निर्माण कार्य संस्था आरसीएल कंपनी रोड का निर्माण कार्य कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि, कार्यदाई संस्था ने ग्रामीणों के आवागमन के लिए कोई अंडर पास नहीं बनाया है, जिसके चलते ग्रामीणों को अपने खेत और अंत्येष्टि स्थल तक जाने के लिए नेशनल हाईवे के खतरे को मोल लेना पड़ेगा। धरने के दूसरे दिन भी प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी कर्मचारी प्रदर्शन कारियों की सुध लेने नहीं पहुंचा है। थाना रामचंद्र मिशन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के ल...