संतकबीरनगर, मई 18 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के बीच स्थित मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग पर बने अंडरपास का लाभ लोगों को सही ढंग ने नहीं मिल पा रहा है। अंडरपास के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण है, इस कारण जाम से लोगों को जूझना पड़ता है। फ्लाईओवर के नीचे पटरी दुकानदारों ने कब्जा जमाया है तो वहीं बाकी जगह पर टैक्सी वाहन अवैध तरीके से सवारी भरते हैं। इससे कारोबारियों के साथ ही राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सी चालकों पर किसी का अंकुश नहीं है। मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनने के बाद से ही स्थानीय कारोबारी अंडर पास के निर्माण की मांग कर रहे थे। आन्दोलन और लंबे संघर्ष के बाद तत्कालीन सांसद प्रवीण निषाद ने इसके लिए पहल किया। उनके प्रयास का नतीजा रहा कि अंडर पास स्वीकृत हुआ। सभी विवादों के निस्तारण के बाद अ...