भागलपुर, अगस्त 30 -- भागलपुर । भीखनपुर रेलवे गुमटी संख्या 1 और 2 पर बन रहे अंडर पास पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताया है। स्थानीय लोगों ने इस बाबत शुक्रवार को सीनियर डिविजनल इंजीनियर 2 को आवेदन देकर इस मामले में पहल करने का आग्रह किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जितनी लंबाई, चौड़ाई और उंचाई का अंडरपास बनाया जा रहा है। उसमें में छोटे चार चक्का वाहन भी सही तरीके से प्रवेश नहीं कर पाएगा। ऐसे में इमरजेंसी में एंबुलेंस भी नहीं गुजर पाएगी। जबकि भीखनपुर में दो लाख से अधिक की आबादी रहती है और सभी के आने जाने का एक मात्र रास्ता यही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि समय रहते रेलवे के अधिकारी अंडरपास की लंबाई चौड़ाई नहीं बढ़ाएगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...