बहराइच, फरवरी 4 -- व्यापारियों को परेशानी, सिसई सालोन क्षेत्र में व्यापार प्रभावित होने की आंशका रिसिया, संवाददाता। रेलवे द्वारा आमान परिवर्तन के दौरान अंडर पास का यू टर्न और अत्यधिक मूवमेंट देने से भारी वाहनों के आवाजाही में भारी दिक्कतें आने की संभावना बढ़ गई है। व्यापार प्रभावित होने की आंशका से व्यापारियों ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इससे नुकसान होगा। आवागमन प्रभावित होगा। रिसिया के 50सी से सिसई सालोन क्षेत्र के नानक पूरा,सरस्वती नगर, मोहम्मद नगर शास्त्री नगर से लेकर गायत्री नगर और राजेंद्र नगर के साथ इंटर कालेज,डिग्री कालेज के साथ पुलिस चौकी तथा नगर पंचायत कार्यालय तक से लेकर कई व्यापारिक प्रतिष्ठान जुड़ते हैं। इसे जोड़ने वाली सड़क से यू टर्न के अंदाज में भारी मूवमेंट देते हुए अंडर पास को जोड़ा जा रहा है। इस अंडर पास का ज...