नई दिल्ली, फरवरी 26 -- लेनोवो ने सबसे यूनिक लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जिसके डिस्प्ले में कैमरा छिपा हुआ है। दरअसल, लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर चीन में योगा एयर एक्स एआई युआनकी एडिशन (Lenovo Yoga Air X AI Yuanqi Edition) लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला लैपटॉप है, जिसमें अंडर-डिस्प्ले वेबकैम है। कंपनी ने अपने इस प्रीमियम लैपटॉप को सबसे पहले CES में योगा स्लिम 9i के रूप में पेश किया गया था। यह इंडस्ट्री लीडिंग 98% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ बेजललेस डिजाइन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। कितनी है कीमत और क्या है इस लैपटॉप में खास, चलिए डिटेल में बताते हैं...चलिए एक नजर डालते हैं लैपटॉप की खासियत पर गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, लैपटॉप में 14 इंच की 4K OLED टच...