बहराइच, सितम्बर 17 -- बहराइच, संवाददाता। सब्जी बिक्री कर घर आ रहा युवक हल्की बारिश के दौरान बिजली पैनल के पास खड़ा हो गया। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देहात कोतवाली के खरगौली गांव निवासी बब्बू मिश्रा (40) पुत्र मन्नू मिश्रा मंगलवार सुबह घर से व्यक्ति सब्जी बेचने के लिए निकाला था। सब्जी बिक्री कर छोटी बेरिया पुलिस लाइन के पास बिजली के अंडरग्राउंड पैनल के के पास खड़ा था। बिजली के पैनल में उतर रहे करंट की चपेट में आकर उसे झटका लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि युवक के पत्नी के अलावा दो बेटे व एक बेटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...