बोकारो, फरवरी 27 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड में सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोलियरी के रेलवे क्रॉसिंग में बने अंडर ग्राउंड पुल के पथ पर काफी बड़ा दरार के साथ ढलाई पथ फट गया जो किसी समय आवागमन में घटना को दावत दे सकती है। झामुमो के वरीय नेता मुमताज आलम ने दरार पड़े पथ का निरीक्षण किया। कहा कि अंडर ग्राउंड पथ होकर आमजनों के अलावा कोलियरी से बड़े वाहनों मे कोयला लोड ट्रकों का आवागमन होता है। जिससे कभी भी पथ बड़े पैमाने पर ध्वस्त हो सकता है। आलम ने स्वांग कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी से बात कर पथ की मरम्मत कराने की बात कही। यह भी कहा कि जबतक पथ की मरम्मत नहीं हो जाती तबतक कोयला लोड बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगायी जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...