मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- टोरेंट कंपनी की अंडरग्राउंड लाइन के क्षतिग्रस्त होने से हो रहे रिसाब से बचाव को लेकर प्रशासनिक अफसरों की कंपनी के अधिकारियों के साथ वार्ता की गई। जिसमें गैस कंपनी अफसरों ने गैस रिसाव होने पर उससे बचाव के उपाय भी बताए गए। एसडीएम विनय कुमार सिंह की मौजूदगी में शुक्रवार को टोरेंट कंपनी के एजीएम नितिन मुद्गल के साथ तहसील सभागार में बैठक हुई। जहां गैस कंपनी के एजीएम ने बताया कि बिलारी से चंदौसी तक लेफ्ट हैंड साइड में 39 किलोमीटर की टोरेंट कंपनी की ओर से गैस की पाइपलाइन बिछी हुई है। इसके अलावा शहर में प्रत्येक गली में यह पाइपलाइन बिछाई गई है। आए दिन विकास कार्य के दौरान लाइन के क्षतिग्रस्त होने पर गैस रिसाव जैसी घटनाएं होती हैं इसको लेकर उन्होंने कहा कि इससे सावधानी की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से सहयोग मांगा कि गांव...