नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- सेलिब्रिटी डिजाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला ने हाल ही में अपना एक शानदार कलेक्शन लॉन्च किया, जो 'ए थाउजेंड एंड वन नाइट्स' से इंस्पायर्ड था। उनकी 40 साल की लेगेसी को सेलिब्रेट करता ये कलेक्शन, ट्रेडीशन के साथ कंटेंपररी स्टाइल का परफेक्ट फ्यूजन था। हालांकि इस पूरे कलेक्शन में जिस लुक ने सभी का ध्यान खींचा वो था, मॉडल नीन कला का बोल्ड और इमैजिनेटिव अवतार। शो के लिए मॉडल ने ऑलिव ग्रीन कलर का शीयर गोटा अनारकली वियर किया था, जिसकी बोल्ड नेकलाइन और ट्रांसपेरेंट फैब्रिक सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गए। इंटरनेट पर इस लुक को काफी मिक्सड रिएक्शन मिल रहे हैं। आइए इसके बारे में और जानते हैं।ये बोल्ड अनारकली लुक बना पूरे शो की हाइलाइट मॉडल नीन कला का बोल्ड लुक पूरे शो में सबसे ज्यादा हाइलाइट होने वाला लुक बना। डिजाइनर्स के नीन के लिए ...