एटा, दिसम्बर 8 -- एटा रेलवे स्टेशन के समीप अंडरपास होने के बाद भी स्कूली बच्चे और आम राहगीर जान जोखिम में डालकर पैदल और साईकिल लेकर अंडरपास के ऊंपर रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर गुजर रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि अंडरपास में अंधेरा और खतरनाक मोड़ बना हुआ है। इस कारण पैदल राहगीरों को मजबूरन अंडरपास के ऊंपर से जान खतरे में डालकर गुजरना पड़ रहा है। एटा स्टेशन के समीप रेलवे क्रॉसिंग को खत्म करके पैदल राहगीरों और वाहन चालकों के लिए अंडरपास बनाया गया है। इससे कि सभी निर्वाध रूप से सुरक्षित अवागमन कर सके। इसके बाद भी अधिकांश पैदल राहगीर और स्कूली बच्चे अंडरपास के अंदर से न होकर ऊंपर से रेलवे ट्रैक को क्रॉस करते हुए जान जोखिम में डाल कर गुजर रहे है। यह स्थित एक दिन की नहीं बल्कि हर दिन बनी हुई है। स्कूल यूनिफॉर्म में दिख रहे बच्चे अपनी साइकिलों को उठा...