बदायूं, जुलाई 23 -- बदायूं। भाकियू असली अराजनैतिक की मासिक पंचायत सदर तहसील में की गयी। जिलाध्यक्ष केपी सिंह राठौर ने किसानों एवं मजदूरों की समस्यायें दूर कराने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष केपीएस राठौर ने पहला मुद्दा दातागंज रोड पर बना रहे अंडरपास का उठाया। उन्होंने कहा कि अंडरपास बनाकर सरकार अच्छा कार्य कर रही है, लेकिन क्षेत्र के गन्ना किसाने को बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो रही है। उनके ट्राला गन्ना से भरे और ट्रक गन्ना से भरे नहीं निकलेंगे। ऐसे में कोई वैकल्पिक रास्ता निकाला जाये। जिलाध्यक्ष ने राशन कार्ड न बनने की समस्या को भी उठाया। मंडी में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। बिनावर कृषि गोदाम पर तैनात प्रभारी को हटाने की मांग की, बताया कि वह 10, 15 वर्ष से यहां तैनात हैं। जसवीर सिंह यादव, हरीश सिंह पटेल, प्रताप सिंह, हरीश सिंह, हरवंश पटेल, मु...