प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 21 -- शहर के जेल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या को लेकर शुक्रवार को कांग्रेसजनों ने जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। एसडीएम नैन्सी सिंह के पहुंचने पर उन्हें ज्ञापन सौंपते जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि जेल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास या फ्लाईओवर न बनाए जाने से घंटों जाम लगा रहता है। ट्रेन के आवागमन के दौरान फाटक बंद होने से सैकड़ों वाहन सहित आए दिन एम्बुलेंस भी फंस जाती है। गंभीर मरीजों की मौत तक हो जाती है। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ल, नगर अध्यक्ष मो.इश्तियाक, उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के पूर्व मंडल मंत्री रवि भूषण सिन्हा, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा, जिला उपा...