शामली, जून 30 -- गांव हसनपुर लुहारी से होकर दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर हाईवे के अडंरपास में बारिश का पानी भरने के रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। जिसके कारण हजारों पशुओं के लिए रोज आने वाला हरा चारा लाने के लिए किसानों के सामने सकंट पैदा कर दिये। किसानों के पास दूसरा रास्ता खेतों पर जाने के लिए नहीं बचा है। किसान परेशान हो गया। गांव हसनपुर लुहारी से होकर दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माणाधीन हाईवे निकल रहा है। जिसका एक अडंरपास नहर के निकट किसानो के लिए खेतों से पशुओं का हरा-चारा लाने के लिए बनाया गया हैं। जिसमें अब बारिश का पानी दो फूट भरने से किसानों का खेतों पर हरा चारा लाने के लिए रास्ता बंद हो गया है। किसान राकेश, मुकेश, तेज पाल, राजकुमार, विनोद, समय सिहं ने बताया कि हाईवे कपनी ने अडंरपास पास को नीचे से सड़क उखाड़ कर बनाया...