मैनपुरी, जून 24 -- ग्राम मायाचंदपुर के निकट हाईवे पुल के नीचे बरसात का पानी भर जाने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। लगभग तीन साल पहले जीटी रोड पर फोरलेन हाईवे का निर्माण करवाया गया था। जीटी रोड से मायाचंदपुर, विनोदपुर, नगला मानसिंह, कुलीपुर, जीवनपुर, बरौली आदि दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन होता है। हाईवे पर बनाए गए अंडरपास में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण जलभराव हो जाता है और लोगों को गुजरने में परेशानी होती है। ग्रामीण रोहित यादव, रिशू यादव, आमोद यादव, अश्वनी यादव, पंकज यादव, पवन यादव, आशीष यादव, सुमित कुमार, रूपेश कुमार, सोनू दीक्षित, पवन दीक्षित, हाकिमलाल आदि ने डीएम से समस्या के निदान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...