बोकारो, जुलाई 11 -- रानी पोखर सेक्टर 9 स्थित बने अंडर पास वे में लगातार बारिश होने के कारण विगत एक सप्ताह से 3 फीट पानी जमा होने से वहां का आवागमन काफी प्रभावित हुआ है। वहां रह रहे ग्रामीण समेत डॉ राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चे भी उस रास्ता का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जबकि रेलवे विभाग की ओर से रानीपोखर स्थित रेलवे लाईन को बंद कर ग्रामीण समेत स्कूली छात्रों को आने जाने के लिए गत वर्ष अंडर पास वे बनाया गया था। लेकिन अंदर पास वे की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण रानी पोखर स्थित बने अंडरपास से छात्रों समेत ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक एक बार भी अंडरपास की सफाई तक नहीं की गई है l इस बरसात के दिनों में स्थिति और भयावह हो गई है lक्योंकि अन्य दिनों तक अंडरपास स्कूल के पास सिर्फ मिट...