गढ़वा, जुलाई 17 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। शहर में मानसून की बारिश ने रेलवे की बहुप्रतीक्षित अंडरपास परियोजना की पोल खोल कर रख दी है। भवनाथपुर रोड स्थित अंडरपास में मंगलवार रात से हो रही बारिश के कारण चार फुट से अधिक पानी भर गया। उक्त कारण अंडरपास होकर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। दर्जनों वाहन अंडरपास में फंस गए और कई लोग गिरकर घायल हो गए। फंसे वाहनों को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया। शहर का एक बड़ा हिस्सा बाकी इलाकों से कट गया। वहीं केतार, भवनाथपुर और खरौंधी प्रखंड के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क बाधित हो गया। बुधवार शाम साढ़े चार बजे के बाद कई कारें जलजमाव में फंस गईं। उससे घंटों आवाजाही पूरी तरह बंद रही। यहां तक कि एंबुलेंस और कैदी वाहन भी एक ओर खड़े रहे। ट्रैक्टर से कार को खींचकर बाहर निकाला गया। स्थानीय लोग जान जोखिम में डा...