फरीदाबाद, जून 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बरसात के मौसम में ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। जहां एक ओर बारिश के दौरान अधिक देर तक अंडरपास में पानी न भरे इसके इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं बिजली की समस्या से निपटने के लिए एफएमडीए की ओर से जेनरेटर लगाने की तैयारी की गई है, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास एनआईटी क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन का काम करता है। गांधी कॉलोनी, एनआईटी तीन, चार, पांच, सेक्टर-21बी और डी के हजारों लोग रोजाना अंडरपास का इस्तेमाल कर हाईवे पर आते-जाते हैं। किसी कारण से अंडरपास बंद होने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन अंडरपास में जलभराव से निपटने के अभी तक कोई खास इंतजाम नहीं है। पिछले वर्ष अंडरपास में बारिश के दौ...