कानपुर, अक्टूबर 28 -- पानी निकालने पहुंची थी टीम, ग्रामीण बोले-स्थाई समाधान के साथ मुआवजा दे रेलवे जादवपुर गांव के पास रेल अंडरपास में जलभराव से युवक की चली गई थी जान बिधनू, संवाददाता। बिधनू के जादवपुर गांव से गुजर रही बांदा रेल लाइन के पास बने रेलवे अंडरपास से पानी निकालने पहुंचे रेलवे कर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया। कर्मियों को हंगामा कर लौटा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अंडरपास में भरे पानी से जान गंवाने वाले युवक के परिजनों को मुआवजा देने के साथ ही अंडरपास का स्थाई समाधान हो। ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटनाएं न हों। जादवपुर व बांबीपुरवा गांव के बीच गुजरी बांदा रेलवे लाइन को क्रॉस करने के लिए रेलवे ने एक वर्ष पूर्व अंडरपास का निर्माण कराया था। हालांकि निर्माणदाई संस्था ने अंडरपास में जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया। बरसात आते ही उसमे...