बिहारशरीफ, अगस्त 16 -- वेना हाल्ट व इमली बिगहा के बीच एक घंटा रुकी रही उधमपुर एक्सप्रेस अंडरपास में 10 फीट से अधिक पानी, दर्जनभर गांवों का रास्ता अवरुद्ध इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन, हो सकता था बड़ा हादसा फोटो: अंडरपास-वेना हाल्ट व इमली बिगहा गांव के बीच शुक्रवार को ट्रेन रोककर विरोध जताते ग्रामीण। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर वेना हाल्ट के पास ग्रामीणों की आवाजाही के लिए अंडरपास बनाया गया था। इसमें 10 से 15 फीट तक पानी जमा हो गया है। अंडरपास ने तालाब की शक्ल ले ली है। इससे दर्जनभर गांव के लोगों की आवाजाही बाधित हो गयी है। शुक्रवार को नाराज लोगों ने वेना हाल्ट व इमली बिगहा गांव के बीच ट्रैक पर प्रदर्शन किया। राजगीर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोक दिया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व रेल थाना की...