लातेहार, सितम्बर 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के 17 सीई रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडरपास में कीचड़ और जलजमाव से राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। अंडरपास के नीचे से पानी भी निकल रहा है। जो उसमे हमेशा बहता रहता है। अंडरपास से गुजरना लोगो के लिए मुश्किल हो गया है। श्री दुर्गा पूजा नजदीक आ गई है, लेकिन इस अंडरपास की साफ -सफाई रेलवे विभाग के द्वारा नही कराई जा रही है। बता दे कि इस अंडरपास से चमरडीहा, लंका, चपरी, छेन्चा,बभनडीह के सैकड़ो श्रद्धालु बरवाडीह शहर में श्री दुर्गा पूजा देखने जाएंगे। लोगो का कहना है कि यदि दुर्गा पूजा के पहले रेलवे विभाग द्वारा साफ सफाई नही कराती है, तो श्रद्धालुओ को कीचड़मय इस अंडरपास से जाना मुश्किल हो जाएगा। इधर रेलवे विभाग के कार्य अनुभाग वरीय अभियंता पारस गुप्ता ने कहा कि उस अंडरपास की सफाई जल्द कराई जाएगी। अंडरप...