उन्नाव, सितम्बर 19 -- सोनिक। सदर तहसील के बसीरतगंज कस्बे में अंडर पास बनाने को लेकर ग्रामीणों में पनप रहे आक्रोश को देखते हुए शुक्रवार को डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता में गूगल मीट के जरिए एक बैठक का आयोजन हुआ। यहां यूपीडा के अधिकारी व राजस्व टीम की मौजूदगी में गूगल मीट के जरिए शिकायतकर्ता विकास वर्मा से वार्ता की और अंडरपास से संबंधित बातचीत उनके सुझाव लिए। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि शनिवार को मौके पर जाकर उच्च स्तरीय अधिकारी सर्वे करेंगे और व्यापारी व ग्रामीणो से अंडरपास बनाने संबंधी वार्ता करेंगे। इस दौरान लेखपाल संजय शुक्ला, ग्राम प्रधान सुनील साहू रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...