शाहजहांपुर, मई 12 -- तिलहर,संवाददाता। हाईवे तिराहे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाईवे किनारे धरना देकर हंगामा काटा। उन्होंने अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार मनु माथुर को सौंपा। रविवार को पार्टी के माइनॉरिटी डिपार्मेंट के प्रदेश सचिव डॉक्टर जाने आलम खान के नेतृत्व में कार्यकर्ता हाईवे तिराहे पर एकत्र हुए। कांग्रेसियों ने हाईवे किनारे दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। वरिष्ठ नेता चांद अंसारी ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों की लापरवाही से हाईवे तिराहे पर बीते कुछ महीनो में ही कई लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट में अंडरपास बनाए जाने की आख्या दी लेकिन इसके बाद भी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। डॉक्टर जाने आलम खान ने बताया कि...