आगरा, दिसम्बर 30 -- कासगंज-मथुरा हाईवे 530 बी पर एनएचएआई का कार्य चल रहा है। कासगंज-मथुरा मार्ग गांव अथैया के समीप ग्रामीण लंबे समय से अंडरपास की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर धरना दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएचएआई अथैया चौराहे पर अंडरपास नहीं बना रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अंडरपास बनवाए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि जब अंडरपास नहीं बनेगा तब तक धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों ने बताया कि अथैया चौराहा आसपास के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है। इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। इसके अलावा आसपास कई विद्यालय भी स्थित हैं, जहां दूर-दराज के गांवों से बच्चे पढ़ने आते हैं। चौराहा बंद होने की स्थिति में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को कई किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगान...