सुल्तानपुर, नवम्बर 9 -- भदैंया, संवाददाता। भदैंया क्षेत्र के रमऊ का पूरा गांव में ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना आखिरकार पूरा हो गया। शनिवार को रेलवे ट्रैक के नीचे बना अंडरपास तैयार होने के बाद ग्रामीणों ने नारियल फोड़कर और मिठाई बांटकर खुशी जताई। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह अंडरपास उनकी लंबी मांग और फौजी सुरेंद्र मिश्र के अथक प्रयासों का परिणाम है। रमऊ पुरवा निवासी सेवानिवृत्त फौजी सुरेंद्र मिश्र ने करीब तीन वर्ष पहले सांसद मेनका गांधी और पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी से अंडरपास की मांग की थी। रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के बाद क्षेत्र के किसानों और आम लोगों के लिए खेतों तक पहुंचना और आवाजाही बेहद कठिन हो गई थी। बजट न होने के कारण लंबे समय तक निर्माण अटका रहा। स्थानीय समस्या को देखते हुए लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा और भाजपा किसान मोर्चा भ...