महाराजगंज, नवम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली-महराजगंज-फरेंदा नव निर्मित रेलखंड के तहत घुघली तिवारी मोड़ से बसंतपुर मार्ग तथा महराजगंज-घुघली मार्ग से बसंतपुर मार्ग पर बन रहे अंडरपास पुल की कम ऊंचाई को लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों ने विधायक जय मंगल कन्नौजिया से इस समस्या से अवगत कराया था। यातायात पर संभावित असर को देखते हुए सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की और पूरी स्थिति से अवगत कराया। विधायक ने बताया कि बसंतपुर क्षेत्र एक प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है, जहां इंटर कॉलेज, कई राइस मिलें, लघु उद्योग इकाइयां और व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालित हैं। इस कारण प्रतिदिन भारी वाहनों, मालवाहक ट्रकों और स्थानीय परिवहन का बड़े पैमाने पर आवागमन होता है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित अंडरपास की...