आगरा, मई 10 -- शहर में कासगंज यार्ड सहावर गेट समपार संख्या 310 स्पेशल पर निर्माणाधीन अंडर पास के काम को गति देते हुए प्रोटेक्शन प्लेट लांचिंग की। शुक्रवार को इसके लिए सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक मेगा ब्लॉक रखा गया। इस समय में गुजरने वाली ट्रेनों को भी शॉर्ट ऑरिजनेट व कंट्रोल किया गया। बता दें कि शहर के सहावर गेट रेलवे फाटक के समीप अंडरपास का निर्माण कार्य हो रहा है। शुक्रवार को पूर्व निर्धारित समय के तहत अंडरपास पर प्रोटेक्शन प्लेट लॉन्चिंग का कार्य किया गया। इस कार्य के लिए प्रात: साढ़े पांच बजे से आठ बजकर 25 मिनट तक मेगा ब्लॉक रखा गया। वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय इज्जतनगर विपिन कुमार यादव ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पूजा अर्चना की और कार्य के शुभारंभ की औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद कार्य संपंन हुआ। दस मई व 11 मई को भ...