कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले के सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने हिसामपुर माढ़ौ में निर्मित अंडर पास पर टीन शेड व गहराई बढ़ाए जाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्री को भेजे गए पत्र में सांसद ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज रेलवे ट्रैक कनवार-अटसराय के मध्य स्थित हिसामपुर माढ़ौ में अंडर पास का निर्माण कराया गया है। निर्माण के बाद उस पर टीन शेड का निर्माण न होने से बरसात के समय अंडर पास में पानी भर जाता है। इतना ही नहीं ढलान और गहराई कम होने की वजह से वाहनों का आवागमन बंद हो जाता है। इससे इलाकाई लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जनहित को देखते हुए अंडर पास पर टीन शेड व गहराई बढ़ाने का निर्देश देना न्यायोचित होगा। बहरहाल सांसद की पहल कारगर हुई तो इस बार बारिश के दौरान इलाकाई लोगों की समस्...