हापुड़, अक्टूबर 30 -- बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर से किठौर मार्ग पर बन रहे अंडरपास को लेकर बृहस्पतिवार को किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकियू के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। किसानों का कहना था कि बिना वार्ता के यहां पर अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान भाकियू के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से वार्ता करने के बाद धरना-प्रदर्शन अस्थाई रुप से स्थगित कर दिया। गांव कनिया से बाबूगढ़ थाने होते हुए किठौर मार्ग तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से बिना किसी वार्ता के अंडरपास निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। इस एकतरफा निर्णय से नाराज ग्रामीणों और किसानों ने विरोध दर्ज कराया था। यह धरना-प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के युवा जिला उपाध्यक्ष मनिंदर मसंद के नेतृत्व में अनिश्चतीकालीन ...