शामली, जनवरी 10 -- शामली। जलालाबाद में गंगोह मार्ग पर रेलवे के निर्माणाधीन अंडरपास का कई गांवों के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस दौरान भाजपा एवं सपा के नेता भी ग्रामीणों के साथ मौजूद रहे। सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वार्ता के बाद फिलहाल एक सप्ताह के लिए कार्य रोक दिया गया है। ग्रामाीणों ने अंडरपास के जगह ओवरब्रिज बनाने की मांग रखी। जलालाबाद के गंगोह-तीतरो रेलवे फाटक संख्या 109 (शामली-टपरी सेक्शन) पर रेलवे विभाग द्वारा शुक्रवार को अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया था। अंडरपास से होने वाली समस्याओं को लेकर शनिवार को क्षेत्र के कई गांवों के सैकड़ों लोगों ने गंगोह रोड स्थित रेलवे फाटक पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के साथ स्थानीय भाजपा नेता ठाकुर जयपाल सिंह, ठाकुर सोमबीर सिंह, संजीव राणा, सपा नेता ठाकुर शेर...