बदायूं, सितम्बर 17 -- रेलवे स्टेशन के समीप अंडरपास निर्माण की धीमी रफ्तार के कारण रेलवे कॉलोनी के निवासियों के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य के चलते अंडरपास निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे की मिट्टी निकालकर कॉलोनी के मुहाने पर डाल दी गई है। जिससे लोगों को आवागमन, धूल व गंदगी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। अंडरपास निर्माण में देरी के कारण रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। अंडरपास निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे के कारण लोगों को इधर से निकलने में भारी परेशानी हो रही है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि मुहाने पर लगे मिट्टी के ढेर के कारण लोगों को पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया है। बाइक व अन्य वाहनों को दूसरी रास्ते से निकालना पड़ता है। अचानक किसी की तबियत खराब होने पर रास्ता बंद होने के...