बदायूं, नवम्बर 6 -- बदायूं। शहर के ओवरब्रिज के नीचे निर्माणाधीन अंडरपास का काम धीमी गति से चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा रेलवे क्रासिंग के आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने रेलवे अधिकारियों से निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की है। रेलवे स्टेशन के समीप अंडरपास निर्माण का कार्य लोगों के मुसीबत बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरपास निर्माण का कार्य जारी रहने से उन लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढों की मिट्टी कॉलोनी को जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह डाल दी गई। जिससे आवागमन में तो दिक्कत होती ही है, साथ ही धूल व कचरा उड़कर घरों में पहुंचती है। जिससे घरों में गंदगी बनी रहने के साथ लोगों को सांस लेने में दिकक्तें ...