बलिया, मई 3 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। एनएच-31 के बलिया-बैरिया मुख्य मार्ग से सुघरछपरा-नवकागांव मार्ग पर अंडरपास की मांग को लेकर दर्जनभर गांवों के लोग शुक्रवार की सुबह आंदोलित हो गये। विभाग व कार्यदायी संस्था पर आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रोक दिया। वहीं धरने पर बैठ गए। हवाला दिया कि अंडरपास नहीं बनने से ग्रामीणों को अपने खेतों तक जाने के लिए कोसों की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। बेटे-बेटियों को अपने स्कूलों तक जाने के लिए भी आठ किमी की परिक्रमा करने को बाध्य होना पड़ेगा। उनकी पढ़ाई बाधित होगी। सूचना पर पहुंचे एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह व एनएनआई के आजमगढ़ मंडल के सीएपीएम कृष्ण कुमार, सेट इंजीनियर सुधांशु सिंह ने लिखित आश्वासन दिया कि समस्या को उच्चाधिकारियों के सामने रखा जाएगा। तबतक उक्त स्थल पर निर्माण कार्य नहीं होगा। इसके बाद ग...