गया, सितम्बर 26 -- शेरघाटी के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से को जोड़ने वाले जीटी रोड के 18 साल पुराने अंडरपास को बंद कर दिए जाने के बाद जहां पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने चुप्पी साध ली है। स्थानीय स्तर पर बहुत ही संवेदनशील और दूरगामी प्रभाव लाने वाले इस मुद्दे पर चौबीस घंटे गुजर जाने के बावजूद अंडरपास खुलवाने या बंद करवाने वाले पक्ष के किसी भी नेता ने खुलकर कुछ नहीं कहा है। दूसरी तरफ सुलगते हुए इस मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अंडरपास बंद किए जाने के समर्थन और विरोध में आवाजें मुखर हो रही हैं। रास्ता बंद होने से गुस्साए कुछ लोग आने वाले इलेक्शन को जोड़कर टिप्पणियां कर रहे हैं। अंडरपास को गुरुवार की सुबह बंद किया गया था। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को चल रही अंडरपास से जुड़ी खबर पर कमेंट करने वालों में शामिल अंकित कुमार कहते हैं कि सत्ता में बैठे लोगो...