गया, सितम्बर 26 -- गुरुवार को शेरघाटी के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से को जोड़ने वाले जीटी रोड के 18 साल पुराने अंडरपास को बंद कर दिया गया है । एक तरफ जहां पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने चुप्पी साध ली है तो वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर घमासान जारी है। सोशल मीडिया पर अंडरपास बंद किए जाने के समर्थन और विरोध में आवाजें मुखर हो रही हैं। रास्ता बंद होने से गुस्साए कुछ लोग आने वाले चुनाव से इस मुद्दे को जोड़कर टिप्पणियां कर रहे हैं। अंडरपास को गुरुवार की सुबह बंद किया गया था। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को अंडरपास से जुड़ी खबर पर कमेंट आने लगे । लोगों ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों और प्रशासन को जनता के सरोकार से कोई मतलब ही नहीं है। अखिलेश यादव की टिप्पणी है कि रास्ते के बंद होने से दोनों तरफ का बाजार प्रभावित होगा। लोग नेताओं की इस विषय पर खामोशी...