रायबरेली, मई 17 -- परशदेपुर संवाददाता। ग्रामीणों ने छतोह-गांधीनगर मार्ग पर ग्राम सभा बनी में पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे अंडरपास का विरोध किया है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जलस्तर काफी ऊपर है। जिससे अंडरपास में जलभराव की समस्या बनी रहेगी और इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्राम सभा बनी, हाजीपुर, कांटा भेलिया सहित आस-पास के कई गांवों के लोगों ने पहले भी जिलाधिकारी और रेलवे विभाग को प्रार्थना पत्र देकर भूमिगत मार्ग के स्थान पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की थी। उनका कहना है कि अंडरपास निर्माण से जहां एक ओर जलभराव की समस्या उत्पन्न होगी वहीं दूसरी ओर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए आवागमन बेहद कठिन हो जाएगा। ग्राम सभा बनी निवासी रामकुमार मौर्य और राजकुमार साहू ने बताया कि अंडरपास के लिए की जा रही खुदाई के ...