बिजनौर, फरवरी 19 -- कालाखेड़ी मार्ग स्थित रेलवे फाटक के अंडरपास की वर्षों से चली आ रही मांग के अंडरपास के लिए भूमि पूजन होने पर कालाखेड़ी निवासियों में रेलवे फाटक के पास स्थित आजाद कॉलोनी में खुशी की लहर दौड़ गई, कॉलोनी वासियों ने जब यह खबर सुनी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, सभी कॉलोनी वासियों ने अंडरपास के लिए खुशी का इजहार करते हुए कालाखेड़ी फाटक संख्या 470 B पर पहुंचकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। बीते 4 मार्च 23 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की नगीना पहुंचे थे। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा मांग पत्र रेल मंत्री को सोपा गया था। जिसमें कालाखेड़ी फाटक पर अंडर पास बनाने के लिए भी एक मांग रखी गई थी, इस मांग को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा पुरजोर तरीके से रेल मंत्री के समक्ष रखा गया था...