बलिया, अप्रैल 20 -- बलिया, संवाददाता। दुबहड़ थाना क्षेत्र के ओझा कछुआ गांव के लोगों ने रविवार को ग्रीनफील्ड-वे निर्माण कार्य को रोक दिया। उनका कहना था कि सड़क बनने के बाद गांव दो हिस्सों में बंट गया है। ऐसे में एक से दूसरे हिस्से में आने-जाने के लिए अंडरपास की जरुरत है। एनएचआई के इंजीनियरों व पुलिस के प्रयास से कुछ देर के लिए मामला शांत जरुर हुआ लेकिन कुछ ग्रामीण अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। शाम तक धरना जारी रहा। छपरा (बिहार) के रिविलगंज से गाजीपुर के जंगीपुर तक करीब 127 किमी लम्बा ग्रीनफील्ड-वे का निर्माण हो रहा है। कई जगहों पर काम अंतिम चरण में चल रहा है। बैरिया के बाद दुबहड़ थाना क्षेत्र के ओझा कछुआ गांव के पास ग्रीनफील्ड-वे एनएच 31 को क्रास कर रहा है। सड़क के ओझा कछुआ से होकर गुजरने से गांव दो हिस्सों में बंट गया है। इससे नाराज कुछ ...