उन्नाव, सितम्बर 20 -- सोनिक। सदर तहसील के बशीरतगंज गांव में अंडरपास बनाने मांग पर हो रहे विरोध के बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याएं जानी। एसडीएम क्षितिज द्विवेदी को ग्रामीणों ने बताया कि अंडर पास न बनने से स्कूली बच्चों और महिलाओं एक किमी से अधिक का चक्कर लगाकर गांव पहुंचना पडे़गा। इस पर यूपिडा कर्मियों ने बताया कि जो सर्विस लाइन औद्योगिक एरिया के लिए हाईवे से जा रही है। वह बसीरतगंज मार्ग से जुड़ेगी इससे सीधे आप हाईवे तक पहुंच सकते हैं, वहां से कानपुर की तरफ जा सकते हैं। इस पर लोगों ने कहा कि हाईवे पर कोई कट नहीं है। जो लोग उन्नाव से बशीरतगंज के लिए आएंगे वह कैसे आएंगे इस पर सदर एसडीएम ने कहा कि एनएचआई के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की जाएगी। फिलहा...