बिजनौर, अप्रैल 19 -- एनएच पर बैराज रोड पर नहर के पुल से हेमराज की नाले तक सर्विस रोड एवं हेमराज कॉलोनी के सामने अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर कालोनी वासी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। शुक्रवार को हेमराज कालोनी के लोग एनएच पर बैराज रोड पर नहर के पुल से हेमराज की नाले तक सर्विस रोड एवं हेमराज कॉलोनी के सामने अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि नेशनल हाईवे बैराज रोड पर स्थित नहर के पुल से लेकर हेमराज की नाले तक कोई समुचित सर्विस रोड नहीं है, जिससे आमजन को आवाजाही में अत्यंत कठिनाई होती है। हेमराज कॉलोनी के सामने किसी प्रकार का अंडरपास नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों को सड़क पार करने में जोखिम उठाना पड़ेगा, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। अनिश्चितकालीन धरना में बाबू अधिकारी, नकुल हालदार, मंटू वाला,...