मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के घोसी विकासखंड स्थित पीढ़वल बाजार में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर अंडरपास नहीं होने से लगातार हो रही दुर्घटनाओं के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सम्बोधित एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस ज्ञापन में जल्द से जल्द अंडरपास के निर्माण की मांग की, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर स्थित पीढ़वल मोड़ पर अंडरपास नहीं होने के कारण क्षेत्र के माऊरबोझ, घोघवल, कल्याणपुर, लाखीपुर, हाजीपुर, मानिकपुर, जमीन हाजीपुर, हाशापुर, किरकीट, कारीसाथ, प्यारेपुर, शेखपुरा, इटौरा, डोरीपुर, हरदासपुर समेत अन्य गांव की आम जनता को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आए दिन हादसे होते रहत...