देवरिया, दिसम्बर 20 -- लार रोड, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय मार्ग 227 ए पर लार रोड रेलवे स्टेशन के दक्षिणी ढाले पर ओवरब्रिज व फ्लाई ओवर के निर्माण के विरोध में शुक्रवार की सुबह बढ़या हरदो गांव के सामने लोगों ने नारेबाजी व हंगामा किया। यहां रेवली व इटहुरा मिश्र संपर्क मार्ग का जुड़ाव है। बढ़या हरदो व अन्य गांव के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार की सुबह होकर घंटो जमकर नारेबाजी व हंगामा किया।इन लोगों ने अंडरपास नहीं तो सड़क नहीं, सड़क पर अंडरपास दो, ठेकेदार मुर्दाबाद का नारा लगाया। इस दौरान कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा जिसको लेकर जनता में भारी आक्रोश रहा। लोगों ने काम को रोक दिया है। भटनी-वाराणसी रेलखंड पर लार रोड रेलवे स्टेशन के दक्षिणी ढाले पर हो रहे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण तथा रामजानकी राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 227 ए के फ्लाई ओवर नि...