उन्नाव, जून 14 -- बिछिया। गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण करा रही कार्यदाई संस्था द्वारा बिछिया से बड़ौरा मार्ग पर सरदार खेड़ा गांव के पास अंडरपास ना बनाए जाने के कारण ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बड़ौरा से अचलगंज को जाने वाला कोई सुगम मार्ग नहीं है। बीते दस जून को सदर तहसील के गांव सरदार खेड़ा, जगवा गांव समेत आसपास के गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने गंगा एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि अचलगंज व बिछिया ब्लॉक मुख्यालय जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। इसके पूर्व भी वहां के ग्रामीणों ने 4 जून को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को प्रत्यावेदन देकर अंडरपास बनाए जाने की मांग की थी। जिस पर अधिकारियों ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण करा रही कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को अंडर पास बनाए जाने के लिए निर्देशित किया ...